Home जालंधर 2 लड़कियों के परिवारों को शादी के लिए दिया जरूरी सामान

2 लड़कियों के परिवारों को शादी के लिए दिया जरूरी सामान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)

जालंधर:(सतपाल शर्मा) जालंधर बेस्ट रोटरी क्लब और जालंधर वेस्ट इनरव्हील क्लब द्वारा संयुक्त रूप से करवाए गए प्रोग्राम के तहत आर्थिक रूप से तंग दो परिवारों को लड़कियों की शादी के लिए सामान मुहैया करवाया। इस अवसर पर क्लबों द्वारा परिवारों को ज़रूरत का सामान दिया गया।

इस मौके पर प्रधान पी एस बिंद्रा, डॉक्टर एस पी एस ग्रोवर, शिखा जुनेजा, इंजीनीयर कुलदीप सिंह, ए के कुंद्रा, गुरजीत पनेसर, रितु चोपड़ा और डॉक्टर हरविंदर जीत कौर ग्रोवर भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment