Thursday, November 14, 2024
Home जालंधर MLA रमन अरोड़ा ने नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के साथ मिलकर निकाला फ्लैग मार्च

MLA रमन अरोड़ा ने नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के साथ मिलकर निकाला फ्लैग मार्च

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : विधायक रमन अरोड़ा के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन रामामंडी एरिया में नशे के खिलाफ एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह तथा पुलिस स्टेशन रामामंडी के एसएचओ परमिंदर सिंह को साथ लेकर जालंधर सेंट्रल में पड़ते एरिया एकता नगर, गुरुनानक पूरा वेस्ट, चौगिट्टी सहित अन्य एरिया में नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के सफल नेतृत्व में राज्य सरकार ने पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए त्रिस्तरीय रणनीति अपनाई है। इसके तहत पंजाब में खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि युवाओं की ताकत का इस्तेमाल रचनात्मक दिशा में किया जा सके। उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। ताकि नौजवान पंजाब के सामाजिक-आर्थिक विकास में भागीदार बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज में बहुत घातक रूप धारण करता जा रहा है जो नागरिकों विशेष युवावर्ग के भविष्य को अन्धकारमय बना रहा है। युवा वर्ग कुसंगति में पड़ कर नशे का सेवन करना शुरू कर देते है और जब तक घर से पैसे मिलते रहते है, तब तक वह चोरी छिपे नशे का सेवन करता रहता है, ड्रग्स खरीदता है और जब घर से पैसे मिलने बंद हो जाता है तो वह छोटी मोटी चोरी करना शुरू कर देता है और अपराध की दुनिया में प्रवेश कर जाता है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने का कार्य हम सब को साथ मिलकर करना होगा। आओ हम सब मिलकर यह प्रण लें कि हम समाज में नशे को पनपने नहीं देगें। नशा बेचने व नशा करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देंगे जिससे नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके । नशा बेचने और तस्करी करने वाली सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस विभाग की तरफ से उचित इनाम दिया जाएगा।

विधायक रमन अरोड़ा ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने नशीले पदार्थों को बेचना बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसी भी नशा तस्कर को बख्शें नहीं, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजें ताकि शहर से नशे का खात्मा किया जा सके।

इस मौके पर अमर दीप संदल किन्नू, मनमोहन सिंह राजू, दीनानाथ प्रधान, शमशेर सिंह खेरा सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment