Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर शिअद स्त्री विंग की उपाध्यक्ष आरती राजपूत की अध्यक्षता में कई महिलाओं ने थामा पार्टी का दामन

शिअद स्त्री विंग की उपाध्यक्ष आरती राजपूत की अध्यक्षता में कई महिलाओं ने थामा पार्टी का दामन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

(पूजा मेहरा) : शिरोमणि अकाली दल से स्त्री विंग की उपाध्यक्ष आरती राजपूत के सहयोग से जालंधर उत्तर में कई महिलाओं ने पार्टी का दामन थामा। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष पंजाब रणजीत सिंह राणा, एस.सी. विंग प्रधान सुभाष सोंधी मुख्य रूप से शामिल हुए। आरती राजपूत ने कहा कि जालंधर की लोकसभा सीट जीतने के लिए उनकी टीम दिन रात काम करेंगी।
पार्टी में शामिल हुई सतनाम कौर ने आरती राजपूत को धन्यवाद दिया। मौके पर सुखदेव सिंह, उरमल सिंह, गगनदीप सिंह, रणवीर कौर, अमन, मोनिका, मंजीत कौर, नीरज, कुमारी, पूजा, रजनी, सोनू, हरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, कोमल,विद्या देवी मौजूद रही।

You may also like

Leave a Comment