Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर कई महिलाएं शिअद में हुई शामिल

कई महिलाएं शिअद में हुई शामिल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन ( जालंधर/राजनीति)

यही पार्टी है जो महिलाओं को सम्मान देती है : आरती राजपूत

जालंधर (पूजा मेहरा) जालंधर सेंटर काकी पिंड में दर्जनो महिलाओं ने शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुई। सभी महिलाओं को अकाली स्त्री दल जालंधर की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट लखविंदर कौर एवं जालंधर सचिव तेजिंदर कौर की सहायता से शामिल करवाया गया।

इस मौके पर स्त्री दल पंजाब की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आरती राजपूत ने सरोपे डालकर महिलाओं को शामिल करवाया।

आरती राजपूत ने कहा की शिरोमणि अकाली दल वह पार्टी है जहां महिलाएं सिर्फ कार्यकर्ता नहीं बल्कि बेटियां हैं, यहां पर महिला सुरक्षित भी है और महिला को पूरा आदर-सम्मान दिया जाता है। लखविंदर कौर ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल की नीतियों को देखते हुए बादल साहब की पंजाब बचाओ यात्रा से प्रभावित होकर इस महिलाएं ही नहीं पुरुष भी अकाली दल को समर्थन दे रहे हैं। पंजाब को बचाने के लिए लोकसभा का उम्मीदवार अकाली दल का बने तो पंजाब की ज़रूरतें दिल्ली तक पहुंच सके और पंजाब को बचाया जा सके।

आरती राजपूत ने कहा कि विपक्ष पार्टियों में तो महिलाओं का सिर्फ इस्तेमाल होता है, चाहे वह बीजेपी-आम आदमी पार्टी हो फिर चाहे वह कांग्रेस।

आरती राजपूत ने अपील की अपना वोट जरूर डालें और कैंडिडेट को देखकर सोच समझ कर डालें।

इस मौके पर किरण बाला,
अर्पणा, मोना, गीता,अलका, दलविंदर,उमा,नेहा,कमलजीत कौर आदि महिलाएं शामिल हुई।

You may also like

Leave a Comment