दोआबा न्यूजलाइन


जालंधर: मानव सहयोग सोसाइटी की तरफ से 5 अक्टूबर दिन रविवार को मुफ्त जांच कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से (बोरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट) के डॉ रोहन बोरी कैंप में आने वाले लोगों की आंखों की मुफ्त में जांच करेंगें। कैंप के दौरान फिजिओथेरपी और दांतों के चेकअप की भी मुफ्त में सुविधा दी जाएगी।


इस कैंप का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक रहेगा। बता दें कि कैंप का आयोजन मानव सहयोग आई केयर सेंटर चैरिटेबल डिस्पेंसरी, शिव मंदिर, भगत की खुई, काला सींगिया रोड, बस्ती शेख जालंधर में किया जा रहा है। प्रबंधकों की तरफ से शहरवासियों से अपील है कि इस कैंप में पहुँच कर यहाँ दी जा रही मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं।