दोआबा न्यूजलाइन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लुधियाना में सतलुज नदी का धुस्सी बांध टूट गया है। यह बांध गांव ससराली के पास टूटा है, जिसके कारण आसपास के 14-15 गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। हालांकि प्रशासन ने सतलुज के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था।

खबर यह भी सामने आ रही है कि बांध टूटने के बाद अब ससराली कॉलोनी को तुरंत खाली कराया जा रहा है और आसपास के गांवों में भी एहतियात के तोर पर लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि बांध टूटने से ससराली, बूट, रावत, हवास, सीड़ा, बूथगढ़, मंगली टांडा, ढेरी, ख्वाजके, खासी खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मांगत और मेहरबान आदि गांव बढ़ के खतरे पर हैं।
हालांकि इस बड़ी खबर के सामने आते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं और हालात पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर जाएं, इसके साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दें।