Saturday, January 18, 2025
Home पंजाब Ludhiana: सेंट्रल जेल में बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत, जेल कर्मचारी का पिता था मृतक व्यक्ति

Ludhiana: सेंट्रल जेल में बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत, जेल कर्मचारी का पिता था मृतक व्यक्ति

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (लुधियाना/पंजाब)

लुधियाना: लुधियाना की सेंट्रल जेल से दुखद घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जेल परिसर में एक बुर्जुग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई है। देर रात जेल में चीख पुकार सुनकर जेल कर्मचारी पुलिस क्वाटर में पहुंचे और देखा कि बुजुर्ग बुरी तरह से जलकर जमीन पर गिरा पड़ा था। दरअसल मृतक व्यक्ति जेल परिसर में तैनात पुलिस कर्मचारी का पिता है और उसके साथ ही वहां क्वाटर में रहता था ।

हादसे की सूचना पाकर देर रात थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जारी है। वहीं जानकारी देते हुए जेल सुपरिटैंडैंट शिवराज सिंह नंदगढ़ ने कहा कि मरने वाला पुलिस कर्मचारी का पिता है। जेल परिसर में वह कमरा लेकर रह रहा था। लेकिन अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है की बुजुर्ग की मौत किन हालातों में हुई है। पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है।

You may also like

Leave a Comment