Wednesday, October 8, 2025
Home जालंधर LPG वितरक संघ ने बैठक में उठाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याएं, अनुचित प्रथाओं पर जताया गहरा रोष

LPG वितरक संघ ने बैठक में उठाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याएं, अनुचित प्रथाओं पर जताया गहरा रोष

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब के एलपीजी वितरक संघ ने आज जालंधर एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डिस्ट्रीब्यूटर्स पर थोपी जा रही अनुचित प्रथाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया है। बैठक में उन्होंने कहा कि बार-बार ज्ञापन के बावजूद डीलरों की चिंताओं को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है और स्थिति अब सहनशीलता की सभी सीमाओं को पार कर गई है। इस बैठक में उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्यायों को हल किया है।

इन मुद्दों पर डिस्ट्रीब्यूटर ने जताई कड़ी आपत्ति:

एनडीएनई पाइप जैसी गैर-मांग वाली वस्तुओं की जबरन बिक्री
डीलर की सहमति के बिना इंडेंट एडिटिंग
बाजार अध्ययन या पारदर्शी अप्रूवल प्रक्रियाओं के बिना एफटीएल
कंपोजिट सिलेंडर और अन्य एनएफआर उत्पादों को मनमाने ढंग से पेश करना,
धमकी भरे ईमेल, एमडीजी का दुरुपयोग और अनुचित दबाव की रणनीति

इस दौरान उन्होंने निरंकुश और तानाशाही तरीके से अपनाई गई ऊपर दी गई प्रथाओं ने वितरकों और उनके कर्मचारियों की शांति भंग कर दी है और भय और उत्पीड़न का माहौल पैदा कर दिया है। डीलरों ने सर्वसम्मति से ऐसा कोई भी संपादित भार स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है जो उनकी वास्तविक आवश्यकताओं के अनुरूप न हो। फेडरेशन ने दबाव-मुक्त कारोबारी माहौल और एनएफआर उत्पादों की अप्रूवल प्रक्रिया की गहन जांच की मांग की है, जो अन्यथा डीलरों की कीमत पर भ्रष्टाचार का साधन बन जाते हैं। यहां डिस्ट्रीब्यूटर एकजुट होकर कह “बस, अब बहुत हुआ” कह रहे हैं।

इस अवसर पर सरदार गुरपाल सिंह मान, प्रेजिडेंट, राघव जॉली, जनरल सेक्रेटरी, जगदीश सिंह, राज सिंह, कैशियर, जगदीप सिंह सोही, अमनदीप सिंह, परमिंदर सिंह, डॉली मैडम, परमिंदर सिंह और अशोक कुमार उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment