Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर लोकसभा चुनाव : पैसे बांटने के आरोप में 2 भाजपा नेता गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव : पैसे बांटने के आरोप में 2 भाजपा नेता गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)

शाहकोट : लोकसभा चुनाव 1 मई को हुए , इसी कड़ी में शाहकोट कि पुलिस ने 2 भाजपा नेताओ को गिरफ्तार किया हैं। जो लोगों को भाजपा उम्मीदवार को वोट डालने तथा अपने-अपने गांव में बूथ लगाने के लिए पैसे बांट रहे थे, जिसके बाद दोनों नेताओ की फोटो वायरल होने पर पुलिस ने भाजपा नेता सुदर्शन सोबती तथा सरवन सिंह जज के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भूषण सेखड़ी ने बताया कि शिकायतकर्ता संदीप कुमार वासी आदरामान जोकि कुल हिन्द किसान सभा का नेता हैं, पुलिस को शिकायत दी थी कि भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगी जा रही हैं और पैसे बांटे जा हैं। जिसके बाद शिकायत के आधार पर भाजपा के स्टेट कमेटी सुदर्शन सोबती वासी शाहकोट तथा सरवन सिंह जज वासी गोबिंदनगर मेहतपुर के खिलाफ धारा 188 व 177 -ई के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओ को मौके पर जमानत दे दी गई हैं।

You may also like

Leave a Comment