Saturday, November 23, 2024
Home जालंधर जालंधर : स्थानीय निकाय मंत्री ने अधिकारियों को मगनरेगा और 15वें वित्त कमीशन के अंतर्गत फंडों का प्रयोग करने के दिए आदेश

जालंधर : स्थानीय निकाय मंत्री ने अधिकारियों को मगनरेगा और 15वें वित्त कमीशन के अंतर्गत फंडों का प्रयोग करने के दिए आदेश

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह द्वारा ग्रामीण विकास और पंचायत एंव भलाई विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास प्रोजैक्टों, विशेषकर 15वें वित्त कमीशन, मगनरेगा के अंतर्गत फंडों का प्रयोग और पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्रियों द्वारा अपने ऐच्छिक फंडों से जारी ग्रांटों के प्रयोग का जायज़ा लिया।

उन्होंने गाँवों में गंदे पानी की समस्या को हल करने के लिए थापर माडल की तर्ज़ पर गाँवों में छप्पड़ों के नवीनीकरण पर ज़ोर दिया। ज़िक्रयोग्य है कि इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत छप्पड़ों के पानी को कृषि के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे न केवल धरती निचले पानी को बचाने में मदद मिलेगी बल्कि गाँवों को साफ़-सुथरा रखने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने गाँवों में नए कम्युनिटी हाल का निर्माण करने के निर्देश दिए, क्योंकि इससे लोगों को अपने सामाजिक प्रोग्राम करने के लिए उचित स्थान मिल सकेंगा।

ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वपक्क्षीय विकास के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता के बारे बताते उन्होंने विकास प्रोजेक्टों के लिए नए प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने हलके से सबंधित गाँवों में जा कर लोगों से विचार-विर्मश करने उपरांत नए प्रस्ताव सौंपने के लिए आदेश भी दिए। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) लखविन्दर सिंह रंधावा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment