Tuesday, September 2, 2025
Home jammu and kashmir जम्मू-कश्मीर के रियासी में लैंडस्लाइड, 7 लोगों की मलबे में दबने से मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी में लैंडस्लाइड, 7 लोगों की मलबे में दबने से मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जम्मू-कश्मीर: जम्मू में लगातार हो रही भारी बारिश और जगह -जगह बदल फटने से कई इलाकों में लोगों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रह है। ताजा घटना जम्मू के रियासी जिले के बदर गांव की है जहां आज यानि शनिवार की सुबह बारिश के चलते लैंडस्लाइड हो गया। मिली जानकारी के अनुसार लैंडस्लाइड के कारण अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके शव मलबे से निकले गए हैं। हालांकि रेस्क्यू टीमों द्वारा कहा यह भी जा रहा है कि अभी तक यहां और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिनकी तलाश कि जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ जम्मू के रामबन के राजगढ़ से बादल फटने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बदल फटने से यहां 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रशसन द्वारा यहां रेस्क्यू-सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दरअसल जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लगातार भारी बारिश के कारण चिनाब नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है। वहीं प्रशासन ने हालातों को देखते हुए सलाल डैम के सभी गेट खोल दिए हैं, ताकि अतिरिक्त पानी छोड़ा जा सके।

You may also like

Leave a Comment