Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर कुंदन किडनी केयर सेंटर मरीजों के लिए बन रहा वरदान, यहां आयुर्वेदिक तरीकों से होता है इलाज

कुंदन किडनी केयर सेंटर मरीजों के लिए बन रहा वरदान, यहां आयुर्वेदिक तरीकों से होता है इलाज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/स्वास्थ्य)

जालंधर (पूजा मेहरा) : नार्थ इंडिया का जाना-माना कुंदन किडनी केयर सेंटर जो की किंडनी के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जिसका हेड ऑफिस जालंधर और ब्राँच ऑफिस चंडीगढ़ में बना हुआ है। कुंदन किडनी सेंटर में अनुभवी डॉक्टर्स की पूरी टीम है, जो की पूर्णता बेहतरीन तरिके से मरीजों का चेकअप करती है। यह सेंटर पिछले लंबे समय से जालंधर ही नहीं बल्कि पंजाब के अन्य जिलों तथा पड़ोसी राज्यों के मरीजों को जीने की नई राह दिखा रहा है। यहां किडनी के मरीजों का आयुर्वेदिक तरिके से इलाज किया जाता है।

रोगी के गुर्दे की बीमारी के स्तर के अनुरूप उपचार की एक हर्बल प्रणाली प्रदान कर, प्रत्येक व्यक्ति को एक नया स्वास्थ्य और जीवन में एक नई शुरुआत देता है। कुंदन किडनी केयर सेंटर एक आईएसओ प्रमाणित अस्पताल है और लगभग तीन दशकों से किडनी रोगियों की मदद कर रहा है। मरीजों की इलाज में जो भी दवाइयां दी जाती है वह शुद्ध ग्रेड ए जड़ी-बूटियों से बने होते हैं और रसायनों, स्टेरॉयड या धातुओं से मुक्त होने की गारंटी होती है। इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता। इस सेंटर से न जाने कितने ही मरीज जिनकी किडनी खराब हो चुकी थी, स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर रहे है। शहर ही नहीं बल्कि गांव से भी यहाँ इलाज करवाने के लिए मरीज आते है।

You may also like

Leave a Comment