Saturday, January 18, 2025
Home मनोरंजन म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर, दुनिया को अलविदा कह गईं कोरियन सिंगर Park Bo Ram

म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर, दुनिया को अलविदा कह गईं कोरियन सिंगर Park Bo Ram

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (विदेश/मनोरंजन)

विदेश: कोरियन इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखभरी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोरिया की मशहूर पॉप सिंगर पार्क बोराम छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई हैं। उनकी मौत की जानकारी उनकी एजेंसी XANADU एंटरटेमेंट की तरफ से दी गई, जिसके बाद से सारी कोरियन म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लेकर फैल गई है। बता दें कि सिंगर उम्र महज 30 वर्ष थी।

वहीं सिंगर की मौत के बाद उनकी एजेंसी ने जारी एक बयान में कहा, ‘पार्क बो राम 11 अप्रैल की देर शाम अचानक से हमें छोड़कर चली गईं। हमारा दिल बहुत परेशान है क्योंकि हमें उनके फैंस को अचानक से इस दुखद खबर से अवगत करवाना पड़ रहा है। सिंगर के परिवार के साथ बातचीत के बाद उनके अंतिम संस्कार की जानकारी फंस के साथ शेयर की जाएगी’।

बताया जा रहा है कि मौत के वक्त सिंगर अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक कर रही थी। जिसके कुछ देर बाद वह बाथरूम में बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द पार्क बोराम अपना नया गाना रिलीज करने वाली थीं। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मौत की वजह क्या रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

गौर करने योग्य है सिंगर ने केवल 17 की उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था और इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए। साल 2010 में वो सिंगिंग कम्पटीशन सुपर स्टार के 2 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

You may also like

Leave a Comment