Sunday, January 19, 2025
Home दिल्ली जेल जाने से पहले भावुक हुए केजरीवाल, जनता से कहीं यह बातें

जेल जाने से पहले भावुक हुए केजरीवाल, जनता से कहीं यह बातें

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (नई दिल्ली/राजीनीति)

आप सुप्रीमो और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के लोगों से भावुक अपील की। सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए 21 दिन की मोहलत दी थी, कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं। उसके अगले दिन मुझे सरेंडर करना है, परसों मैं वापिस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा। मुझे नहीं पता ये लोग इस बार मुझे कब तक जेल में रखेंगे, लेकिन मेरे हौसले बुलंद हैं। देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं, इसका मुझे फक्र है।’

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने की कोशिश की, झुकाने की कोशिश की, मुझे चुप करने की कोशिश की, लेकिन ये सफल नहीं हुए। जब मैं जेल में था तो इन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया। इन्होंने मेरी दवाइयां रोक दीं। मैं 20 साल से डायबिटीज का मरीज हूं। पिछले 10 सालों से मुझे रोज इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं, रोज मेरे पेट में 4 बार इंजेक्शन लगते हैं। जेल में इन्होंने कई दिन तक इंसुलिन का इंजेक्शन बंद कर दिया। मेरा सुगर लेवल 300 तक पहुंच गया। पता नहीं ये लोग क्या चाहते हैं। जेल में मैं 50 दिनों तक रहा, इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हुआ। जब मैं जेल गया तब मेरा वजन 70 किलो था आज 64 किलो है। जेल से छूटने के बाद भी वजन नहीं बढ़ रहा है। डॉक्टर कह रहे हैं कि ये किसी गंभीर बीमारी के लक्षण भी हो सकते हैं। कई जांच कराने की आवश्यकता है।’

आगे उन्होंने कहा कि क्या पता इस बार वह मुझे और अधिक प्रताड़ित करें, लेकिन मैं झुकुंगा नहीं। आप आपना खयाल रखना, जेल में मुझे आपकी बहुत चिंता रहती है। आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। मैं आपके बीच नहीं रहूंगा, लेकिन आपके सारे काम चलते रहेंगे। मैं चाहे जहां रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा। मोहल्ला क्लीनिक, फ्री दवाइयां, इलाज, फ्री बिजली, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, 24 घंटे बिजली सहित सारे काम चलते रहेंगे और लौट के हर मां-बहन को हर महीने 1000 रुपये देने की भी शुरूआत करूंगा।’

You may also like

Leave a Comment