Home देश रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल रेलगाड़ियों की संख्या में की वृद्धि

रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल रेलगाड़ियों की संख्या में की वृद्धि

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा पहले से ही घोषित अनेक ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाडियों के अलावा कई ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियों का भी संचालन किया जाएगा, जिनका विस्तृत विवरण निचे दिया हुआ है।

1, रेलगाड़ी सं. 04606/04605 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी (आरक्षित) 10 फेरे

यह रेलगाड़ी 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से दिनांक 02.05.2025 से 30.05.2025 तक (प्रत्येक शुक्रवार) को और 04605 गुवाहाटी से दिनांक 05.05.2025 से 02.06.2025 (प्रत्येक सोमवार) को चलेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ियां शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, ढंडारी कलां, अंबाला छावनी, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, जौनपुर जं., गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी जं., बेगू सराय, खगड़िया ज., नवगछिया, कटिहार जं., किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी जं.. न्यू कोच बिहार, न्यू बोंगईगांव, गोवालपारा टाउन एवं कामाख्या स्टेशनों पर दोनों तरफ से ठहरेंगी।
इस गाड़ी में आरक्षित शयनयान हैं।

2. रेलगाड़ी सं. 04610/04609 जम्मू तवी-वाराणसी-जम्मू तवी सुपरफास्ट विशेष आरक्षित रेलगाड़ी (20 फेरे)

यह ट्रेन 04610 जम्मू तवी से दिनांक 08.05.2025 से 10.07.2025 तक (प्रत्येक वीरवार) को और 04609 वाराणसी से दिनांक 09.05.2025 से 11.07.2025 (प्रत्येक शुक्रवार) को चलेगी। रास्ते में ट्रेन पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, ढंडारी कलां, अंबाला छावनी, सहारनपुर जं., मुरादाबाद, शाहजहाँपुर, लखनऊ जं. एवं सुलतानपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में 3 टियर वातनकुल रिज़र्व कोच होंगे।

रेलयात्रियों से अनुरोध है किसी भी जानकारी के लिए रेलमदद हेल्पलाइन नं. 139 पर सम्पर्क करें अथवा रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in अथवा NTES ऐप देखें।

You may also like

Leave a Comment