Sunday, November 10, 2024
Home एजुकेशन मास UCMAS प्रतियोगिता में चमका करतारपुर का नाम

मास UCMAS प्रतियोगिता में चमका करतारपुर का नाम

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (करतारपुर/करन शर्मा) –

करतारपुर के शिवांश गुप्ता और हर्षिल गुप्ता ने (3 दिसंबर 2023 को) मलेशिया के सीतिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रश्न और उत्तर मास अवेकेंस प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां इन प्रतियोगिताओं में हर्षिल गुप्ता ने 8 उत्तर दिए और 200 प्रश्न हल किए और अपने दादा प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता विपिन कुमार गुप्ता (गोगा), दादी श्रीमती रेनू गुप्ता और अपनी मां वीनू गुप्ता और पिता मयंक गुप्ता को गौरान्वित किया और भारत के साथ-साथ अपने शहर करतारपुर का नाम भी रोशन किया।

फ्रेंचाइजी निदेशक भारती गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 80 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमें हर्षिल गुप्ता ने फ्लारा प्रतियोगिता में तीसरे स्थान हासिल किया। इस अवसर पर संस्थापक डिनो वांग मलेशिया ने हर्षिल गुप्ता को नकद राशि देकर सम्मानित किया। प्रथम उपविजेता को 50 डॉलर का पुरस्कार और एक मेडल और ट्रॉफी। तीसरे उपविजेता को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर शिवांश गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया और परिवार को बधाई दी। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

You may also like

Leave a Comment