Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर जालंधर का लोहियां-फिल्लौर रेल मार्ग प्रभावित, 10 जून तक कई ट्रेनें रद्द

जालंधर का लोहियां-फिल्लौर रेल मार्ग प्रभावित, 10 जून तक कई ट्रेनें रद्द

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)

जालंधर : एक बार फिर से यात्रियों को असुविधा होने जा रही हैं। क्योंकि जालंधर में नकोदर से लोहिया खास स्पेशल ट्रेन, फिल्लौर से लोहिया खास और लुधियाना से लोहिया खास ट्रेनें 10 जून तक प्रभावित रहेंगी। लोहिया खास फिल्लौर रूट पर नकोदर यार्ड में सेक्शन मेंटेनेंस का काम चल रहा हैं। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि भारी संख्या में इस रूट पर यात्री सफर करते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार लोहियां खास से फिल्लौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 06983 और 06984, जालंधर से नकोदर स्पेशल ट्रेन (06971-06972) 10 जून तक पूर्ण रूप से रद्द रहेगी। वहीं, बाकी की ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से देरी पर चलेंगी। जब मेन रूट पर किसी तरह की कोई परेशानी होने पर इसी रूट का इस्तेमाल किया जाता था। मगर अब ये अटरनेट रूट भी प्रभाव रहेगा।

You may also like

Leave a Comment