Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर जालंधर वेस्ट उपचुनाव- पंजाब CM भगवंत मान का रोड शो, आप प्रत्याक्षी भगत के लिए मांगेंगे वोट

जालंधर वेस्ट उपचुनाव- पंजाब CM भगवंत मान का रोड शो, आप प्रत्याक्षी भगत के लिए मांगेंगे वोट

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : जालंधर वेस्ट उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जोरों से प्रचार कर रही है, ताकि वेस्ट की जनता का वोट उन्हें मिल सके। इसी कड़ी में पंजाब सीएम सरदार भगवंत सिंह मान आज यानि मंगलवार को वेस्ट हलके के 3 अलग-अलग वार्डों में रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 4 बजे बस्ती गुजां के दिलबाग नगर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर से शुरू होगा। जिसके बाद सीएम मान शाम 5 बजे गुरु संत नगर में दूसरा रोड शो करेंगे। रोड शो को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। ताकि किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो सके।

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने सोमवार को डोर टू डोर प्रचार किया था। जहां उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में गलत उम्मीदवार के चयन के लिए माफी मांगी, वहीं लोगों से अपना वोट बर्बाद न करने का आग्रह किया। इस बार आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत पर भरोसा करें, जो बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं और भगत परिवार पर, जिसने दशकों से इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा की है।

You may also like

Leave a Comment