Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर जालंधर : दुधारू पशुओं के बीमे पर 70% तक सब्सिडी उपलब्ध

जालंधर : दुधारू पशुओं के बीमे पर 70% तक सब्सिडी उपलब्ध

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : ज़िले के लोगों को पशुपालन धंधो के लिए उत्साहित करने के उदेश्य से पंजाब सरकार के आदेशो पर डेयरी विकास विभाग द्वारा दुधारू पशुओं के बीमे पर 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है।

इस बारे ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी डायरैक्टर डेयरी विकास दविंदर सिंह ने बताया कि पशुओं को होने वाली बीमारियाँ जैसे मुँह-खुर, लम्पी स्किन, गलघोटू आदि कारण कई बार पशुओं की मौत हो जाती है। मौत से छोटे एंव मध्यम डेयरी मालिकों का आर्थिक नुक्सान हो जाता है, जिसे कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जनरल जाति के पशुधारकों को 50 प्रतिशत और अनुसूचित जाति के पशु धारकों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है।

डिप्टी डायरैक्टर डेयरी विकास ने आगे बताया कि इस योजना के अंतर्गत पशुधारक 1 से 5 पशुओं का बीमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत पशुओं की कीमत 70,000 रुपए निर्धारित की गई है और इस योजना अधीन एक साल का बीमा एस.सी./ एस.टी. लाभपात्रियों के पशुओं का एक साल का बीमा 672 रुपए, दो साल का 1260 रुपए और तीन साल का बीमा 1680 रुपए होगा। इसी तरह जनरल श्रेणी के लाभपात्रियों के पशुधारकों के लिए एक साल का बीमा 1120 रुपए, दो साल का 2100 रुपए और तीन साल का बीमा करवाने के लिए 2800 रुपए देने होंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ कोई भी डेयरी फार्मर ले सकता है।

डिप्टी डायरैक्टर डेयरी विकास ने पशुधारकों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का न्योता दिया। उन्होंने बताया कि इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 95308-86829, 98781- 44601 और 94787-26641 पर संपर्क किया जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment