दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जिला कांग्रेस कमेटी जालंधर शहरी ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी का झंडा जलाया और पाकिस्तान के खिलाफ नारे भी लगाए गए। पहलगाम में सैलानियों पर आतंकवादियों द्वारा जो हमला किया गया, बहुत निंदनीय है। जहां लोग अपने परिवारों के साथ इस स्थान पर घूमने गए थे, वहां आतंकवादियों ने जाति के आधार पर कि वे किस धर्म से सम्बंधित है यह पूछ-पूछ गोलियां चलाईं। यह बहुत दुःखद घटना है। इस हमले में परिवारों के परिवार उजाड़ गये।
यह हमला पाकिस्तान की ओर से मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा गया कि जैसे आप कह रहे थे कि जम्मू-कश्मीर अब बहुत समृद्ध है, इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए। भारतीय सेना को पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराना चाहिए। आज वह 56 इंच का सीना कहां गया? आज आतंकवादियों ने खुलेआम हमारे देश के नागरिकों को निशाना बनाया। इन आतंकवादियों को पकड़कर मौत की सजा दी जानी चाहिए।
इस अवसर पर राजिंदर बेरी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस शहरी, अवतार सिंह जूनियर विधायक, सुरिंदर कौर, हलका प्रभारी जालंधर पश्चिम, नवजोत सिंह दहिया, हलका प्रभारी नकोदर, परमजोत सिंह शैरी चड्ढा, पवन कुमार, बलराज ठाकुर, राजेश जिंदल, हरमीत सिंह, रशपाल जाखू, दीपक शर्मा मोना, कंचन ठाकुर, रणदीप सिंह लक्की संधू, नरेश वर्मा, अरुण रतन, मनमोहन सिंह बिल्ला, रोहन चड्ढा, गुरविंदर सिंह नीलकंठ, नीलकंठ बंटी घई, हरि पाल सोंधी, राजन शारदा, ब्रह्म देव सहोता, गुरनाम सिंह मुल्तानी, मनदीप जस्सल, विजय दकोहा, जगदीश दकोहा, मंगा मुधर, जतिंदर जोनी, जगजीत जीता, सुरिंदर सिंह पप्पा, दर्शन पहलवान, यशपाल सफरी, करण खुल्लर, सुभाष दलहोत्रा, अश्विनी जंगराल, बचन लाल, गौरव शर्मा नोनी, सुनीता, वंदना मेहता, मुनीष पाहवा, राहुल धीर, आशु धीर, पाली सरीन, विनोद कौल, करण सुमन, दविंदर शर्मा बॉबी, प्रताप सिंह, अनमोल कालिया, विकास तलवार, रत्नेश सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।