Monday, January 20, 2025
Home Uncategorized जालंधर देहात पुलिस ने दो तस्कर किये गिरफ्तार, 50 ग्राम हेरोइन जब्त

जालंधर देहात पुलिस ने दो तस्कर किये गिरफ्तार, 50 ग्राम हेरोइन जब्त

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जालंधर देहात पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इसी के साथ 50 ग्राम हेरोइन जब्त की है। इस अभियान में जम्मू-कश्मीर से पंजाब में मादक पदार्थ लाने में शामिल दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने सादिक उर्फ ​​शिका पुत्र बशीर अहमद निवासी कक्का कंडियाला, तरनतारन और मुरादीन उर्फ ​​मुरादू पुत्र शफी मोहम्मद निवासी वार्ड नंबर 07, नजदीक शनि मंदिर, बलाचौर को गिरफ्तार किया है, जो फिलहाल चीमा बथा राया, अमृतसर में रहते हैं।

जानकारी देते हुए एसएसपी हरकंवलप्रीत सिंह खख ने बताया कि यह अभियान एसपी जांच जसरूप कौर बाठ, आईपीएस और डीएसपी जांच सरवनजीत सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। सीआईए स्टाफ जालंधर देहात के प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने आदमपुर क्षेत्र में हेरोइन तस्करी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद अभियान का नेतृत्व किया।

19 जनवरी, 2025 को एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, एसआई लाभ सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ की एक टीम ने आदमपुर के नहर पुली रेस्ट हाउस के पास एक स्विफ्ट कार (एचआर-29-एबी-2450) को रोका। जांच के दौरान पुलिस को कार के डैशबोर्ड में छिपाकर रखी गई 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। हालांकि आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने थाना आदमपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला (एफआईआर संख्या 09 दिनांक 19-01-2025) दर्ज किया है।

जांच में पता चला कि आरोपी जम्मू-कश्मीर से सस्ते दामों पर हेरोइन खरीदकर पूरे पंजाब में ऊंचे दामों पर बेचते थे। उनकी गिरफ्तारी से आदमपुर और भोगपुर इलाकों में नशे की सप्लाई बंद हो गई है।

एसएसपी खख ने कहा कि आरोपियों को पुलिस पूछताछ के लिए अदालत में पेश करेगी ताकि उनके नेटवर्क के बारे में और जानकारी मिल सके। पुलिस उनकी संपत्तियों की भी जांच कर रही है और आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई करेगी। दोनों आरोपी पहले भी अपराध में संलिप्त रहे हैं, जिनके खिलाफ पतारा व लांबड़ा थाने में चोरी व अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं।

You may also like

Leave a Comment