Sunday, January 19, 2025
Home क्राईम जालंधर देहात पुलिस ने दो मामलों में 3 चोरों को किया काबू

जालंधर देहात पुलिस ने दो मामलों में 3 चोरों को किया काबू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) जालंधर देहात की पुलिस ने दो मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जो चोरी की वारदतों को अंजाम देते थे।

पहला मामला : थाना नूरमहल की पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक व्यक्ति को काबू किया हैं। कुलदीप कुमार गांव रमेवाल थाना बिलगा ने केस दर्ज करवाया था, कि उक्त व्यक्ति दिन दिहाड़े बैटरी चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा नंबर 50 दिनांक 17 6 2024 अधीन 403 ,380 थाना नूर महल मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से बैटरी मैक्स कंपनी और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड ले लिया गया हैं।

दूसरा मामला : थाना फिल्लौर की पुलिस ने दो व्यक्तियों को भारतीय करेंसी समेत गिरफ्तार किया है। इस मामले में रेणुका निवासी रामबाग ने मुकदमा नंबर 105 दिनांक 16 6 2024 -379 थाना फिलौर में दर्ज करवाया था। जिनके पास से दो स्नेचर पर्स, मोबाइल और डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गए थे, इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। और इस मामले में हरि राम निवासी गांव शमशाबाद थाना नूरमहल जिला जालंधर और करण मट्टू गांव कोर्ट बादल खां को काबू कर लिया गया। हरि राम के खिलाफ पहले ही आठ मामले दर्ज है। दोनों के पास से पुलिस ने हथियार और मोटरसाइकिल पलटीना बिना नंबर प्लेट बरामद किया है।

You may also like

Leave a Comment