Sunday, January 19, 2025
Home एजुकेशन JALANDHAR: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का मुद्दा फिर गर्माया, स्टूडेंट्स पहुंचे DC दफ़्तर

JALANDHAR: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का मुद्दा फिर गर्माया, स्टूडेंट्स पहुंचे DC दफ़्तर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: (पूजा मेहरा) शहर में एक बार फिर से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का मुद्दा गर्माया है। स्टूडेंट संघर्ष मोर्चा पंजाब ने शुक्रवार को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप व अन्य मांगो को लेकर एडीसी अमित महाजन को मांग पत्र सौंपा। इसके साथ ही उन्हीने कहा कि कई ऐसे कॉलेज है जो हमें परेशान कर रहे है। इसको लेकर वह प्रशासन से अपील करना चाहते है कि सभी संस्थानों के साथ स्टूडेंट की एक मीटिंग रखी जाए।

जानें स्टूडेंट्स की मुख्य मांगें

1 समूह SC और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों की सरकार की पॉलिसी मुताबिक कोई फीस नहीं है इसे लागू करवाने के लिए जिला स्तर पर कमेटियों का निर्माण किया जाए।

2 विद्यार्थी बस पास के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू हो। जिसकी प्रक्रिया कॉलेज में ही पूरी हो।

3 स्पोर्ट्समैन विद्यार्थियों को डाइट और भत्ता दिया जाए।

4 2015-16 के फंडस जो भी सरकार की ओर से कॉलेज को आए हैं मेंटेनेंस अलाउंस और सिक्योरिटी अलाउंस वापिस किए जाएँ।

You may also like

Leave a Comment