Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर पुलिस ने 6 नशा तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त

जालंधर पुलिस ने 6 नशा तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए 6 नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से नशा बेचकर बनाई गई 01 करोड़ 70 लाख की चल-अचल संपत्ति को फ्रीज कर लिया है। इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए डॉ. अंकुर गुप्ता आईपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान जालंधर-ग्रामीण ने बताया कि जसरूप कौर आईपीएस पुलिस कप्तान (जाँच), लखवीर सिंह उप पुलिस कप्तान (जांच) जालंधर-ग्रामीण की अगुवाई में जिला जालंधर ग्रामीण में गिरफ्तार NDPS ACT के तस्करों एवं उनके परिवार के सदस्यों की चल संपत्ति को सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली द्वारा फ्रीज करवाने के लिए 03 मामलों में 06 ड्रग तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ड्रग मनी से बनाई गई संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है।

इस संबंध में ओर अधिक जानकारी देते हुए डॉ. अंकुर गुप्ता आईपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस केस नंबर 02 दिनांक 04-01-2024 अपराध 25/31-ए, 61/85 एनडीपीएस एक्ट गोराया में दोषी जगजीत सिंह उर्फ ​​जीता पुत्र सिकंदर सिंह निवासी गांव गीदडी हाल निवासी अरेन्चा रोड दोराहा जिला खन्ना लुधियाना को 63 किलो अफीम और ट्रक नंबर पीबी10-एचएन-9921 के साथ गिरफ्तार किया था। जिस ने नशा बेच कर 82 लाख 43 हजार 669/- रुपए (82,43,669/- रुपए) की संपत्ति बनाई थी, जिसको पुलिस ने फ्रीज करवाया है।

वहीं केस नंबर 35 दिनांक 06-04-2023 अपराध 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट पुलिस स्टेशन लोहियां जिला जालंधर-ग्रामीण में आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी, महावीर सिंह पुत्र सुभेग सिंह और सन्नी वेहरा पुत्र प्रेम कुमार वासियान गांव दुल्ला सिंह वाला थाना मल्लांवाला जिला फिरोजपुर और सुरिंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी फुलडवाल थाना लक्खो को बेहराम जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसे बेचकर उन्होंने 76,95,590/- की संपत्ति बनाई, जिसे पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। इसी प्रकार केस नंबर 121 दिनांक 17.06.2014: 15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना आदमपुर में आरोपी अवतार सिंह उर्फ ​​तारी पुत्र सुलिंदर सिंह निवासी हरिपुर थाना आदमपुर जिला जालंधर को गिरफ्तार कर उसके पास से नशा बेचकर बनाई 11,22,475/ रुपये प्राइस की संपत्ति भी सक्षम प्राधिकारी, नई दिल्ली द्वारा जब्त कर ली गई है।

इसी तरह अन्य ड्रग तस्करों और भगोड़े दोषियों की चल संपत्ति जो उन्होंने नमी बेनामी बनाई है। उसके बारे में जांच पड़ताल कर उनपर भी कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में खुफिया सूत्रों का सहारा लेकर उनके पास से ख़ुफ़िया जानकारी हासिल की जा रही है। वहीं सूत्रों के माध्यम से मादक पदार्थ तस्करों के ठिकानों की भी तलाश की जा रही है। इस संबंध में जनता को भी जागरूक किया जा रहा है कि नशा तस्करों के खिलाफ कोई भी सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

You may also like

Leave a Comment