Sunday, August 17, 2025
Home क्राईम जालंधर पुलिस ने सिमरनजीत फायरिंग मामले में आरोपियों को हथियारों सहित किया काबू

जालंधर पुलिस ने सिमरनजीत फायरिंग मामले में आरोपियों को हथियारों सहित किया काबू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में कमिश्नरेट जालंधर के सीआईए स्टाफ की टीम ने एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए एडवोकेट सिमरनजीत सिंह पर हत्या के इरादे से 01.07.2025 की शाम को जिम ऑफ ग्रिड, नो एग्जिट रोड, मॉडल टाउन, जालंधर के पास गोली चलाने वाले एक व्यक्ति को 1 पिस्तौल 32 बोर और 1 जिंदा गोली सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

वहीं सीपी धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 01.07.2025 को वादी सिमरनजीत सिंह हर दिन की तरह रात लगभग 09:15 बजे जिम ऑफ ग्रिड से अपने वाहन में बैठे थे, तभी 2/3 अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने की कोशिश की और उन्होंने मौके से भागकर जिम के अंदर जाकर अपनी जान बचाई।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए दिनांक 02.07.2025 को सिमरनजीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी आदर्श नगर, जालंधर के बयान पर थाना डिवीजन नंबर 6, जालंधर में धारा 109, 62, 61(2) बीएनएस, 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 122 दिनांक 02.07.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान दिनांक 23.07.2025 को सीआईए स्टाफ और पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 6 कमिश्नरेट जालंधर की टीमों ने खुफिया सूत्रों और तकनीकी सहायता से आरोपी भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा पुत्र स्वर्गीय निर्मल सिंह निवासी गरुपर थाना और जिला एसबीएस नगर, उम्र 27 साल को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 पिस्तौल 32 बोर और 1 जिंदा गोली बरामद की। मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

पुलिस के अनुसार आरोपी भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा के खिलाफ पहले से ही पुलिस स्टेशन बंगा में धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

You may also like

Leave a Comment