Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर जालंधर पुलिस ने 12 ग्राम हेरोइन सहित काबू की एक ड्रग स्मगलर महिला

जालंधर पुलिस ने 12 ग्राम हेरोइन सहित काबू की एक ड्रग स्मगलर महिला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़ लाईन(जालंधर/क्राइम)

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के थाना फिल्लौर की पुलिस टीम ने 12 ग्राम हेरोइन सहित एक नशा तस्कर महिला को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी फिल्लौर सरवनजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस स्टेशन फिल्लौर के मुख्य अधिकारी को नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिस पर चलते हुए इंस्पेक्टर नीरज कुमार और फिल्लौर थाने के एएसआई सुखविंदर पाल की टीम ने एक विशेष अभियान के दौरान बस स्टैंड खानपुर से एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान महिला के पास से पुलिस टीम को 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान दरशो पत्नी सरबन निवासी गांव चक कलां थाना सदर नकोदर जिला जालंधर बताई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा नं. 75 दिनांक 24 मार्च अपराध 21बी -61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना फिल्लौर में दर्ज किया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह ड्रग तस्कर काफी समय से ड्रग्स बेचने का धंधा कर रही है और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस उसे रिमांड पर ले रही है।

You may also like

Leave a Comment