Wednesday, November 26, 2025
Home क्राईम जालंधर पुलिस और सिविल प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर नशा तस्कर का अवैध निर्माण किया ध्वस्त

जालंधर पुलिस और सिविल प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर नशा तस्कर का अवैध निर्माण किया ध्वस्त

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

पुलिस और सिविल प्रशासन ने संयुक्त तौर पर की कार्रवाई

 

 

जालंधर: पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत आज एक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए जालंधर नगर निगम ने कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से स्थानीय मोचियां मुहल्ला, बस्ती शेख में कुख्यात नशा तस्कर की अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस संदीप कुमार शर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की निगरानी की।

यह अवैध निर्माण विशाल उर्फ लोटा पुत्र पिंका, निवासी मोचियां मुहल्ला, बस्ती शेख का था, जो थाना डिवीजन नंबर 5 के अधिकार क्षेत्र में आता है। विशाल एक कुख्यात नशा तस्कर है, जिसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पहले से ही 7 मामले दर्ज है। उन्होंने कहा कि जालंधर पुलिस द्वारा नशे से संबंधित कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नशा तस्करी के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लोगों से नशा तस्करी या नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी सरकार द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर साझा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

You may also like

Leave a Comment