Friday, September 19, 2025
Home जालंधर Jalandhar: मुस्लिम समुदाय में ईद-उल-फितर की धूम, सांसद चन्नी और ADGP फारुकी ने समुदाय के लोगों के साथ अदा की नमाज

Jalandhar: मुस्लिम समुदाय में ईद-उल-फितर की धूम, सांसद चन्नी और ADGP फारुकी ने समुदाय के लोगों के साथ अदा की नमाज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब सहित देशभर में आज ईद का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह जालंधर की मस्जिदों में मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने इक्कठे होकर ईद उल फितर की नमाज पढ़ी और हर्षोल्हास के साथ ईद मनाई। नमाज पढ़ने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सबकी सुख शांति के लिए खुदा से दुआ मांगी और एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

पंजाब के जालंधर में आज यानी सोमवार को आज ईद उल फितर की नमाज पढ़ी गई। ईद का त्योहार पूरे शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद के अवसर पर पंजाब भर में अलग-अलग स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे। इसके बाद सभी ने मिलकर मस्जिदों में नमाज पढ़ी और सबकी सुख शांति के लिए खुदा से दुआ की। नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं ईद को लेकर मस्जिद प्रबंधक कमेटियों की तरफ से ईद की नमाज को लेकर तैयारियां काफी समय से की जा रहीं थी।

मिली जानकारी के अनुसार सबसे बड़ी और पुरानी ईदगाह गुलाब देवी रोड में सोमवार सुबह 9 बजे से नमाज पढ़ी गई। ईद के मौके पर आज यहाँ जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब पुलिस के एडीजीपी एमएफ फारुकी और पूर्व कांग्रेसी विधायक राजिंदर बेरी ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। गुलाब देवी रोड मस्जिद में भारी सुरक्षा के बीच उन्होंने लोगों के साथ बैठकर नमाज पढ़ी। साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर मुबारकबाद दी। चन्नी ने यहां पहली बार की तरह पूरे मुस्लिम रितिरीवाज के साथ नमाज अदा की। ईद को लेकर मस्जिद के बाहर और अंदर नगर निगम और पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

You may also like

Leave a Comment