Sunday, January 19, 2025
Home क्राईम जालंधर-देहात पुलिस ने हत्या मामले में वांछित मुख्य गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, आरोपी पर दर्ज हैं 21 पुराने मामले

जालंधर-देहात पुलिस ने हत्या मामले में वांछित मुख्य गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, आरोपी पर दर्ज हैं 21 पुराने मामले

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

(पूजा मेहरा) : जालंधर: जालंधर देहात के सीआईए स्टाफ और थाना फिल्लौर की पुलिस ने मुख्य गैंगस्टर विजय मसीह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसके ऊपर 21 मामले पहले से ही दर्ज हैं। जांच में पता चला है कि विजय ने अपनी एक गैंग तैयार की थी, जो लोगों के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं। इस गैंग ने फिलौर के आसपास के गांवों में काफी खौफ पैदा कर रखा था।

इस सबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी देहात डॉ. अंकुर गुप्ता बताया कि 21.04.2024 को वर्खा पत्नी मनीलाल निवासी मोहल्ला ऋषि नगर फिल्लौर ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि विजय मसीह ने अपने गिरोह के करीब 10-12 लोगों के साथ मिलकर उसके पुत्र अनीश पर हत्या की नियत से हमला किया और अवैध पिस्तौल से हवाई फायर भी किया और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मुकदमा नं 117 दिनांक 21.04.24 1/पी 307/336/268/148/120बी/506 आईपीसी, 25-54-59 आर्म्स एक्ट थाना फिल्लौर जालंधर देहाती में दर्ज कर लिया गया है। उस दिन की घटना के बाद से विजय मसीह फरार चला रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम तैयार की गई। जिसके बाद सूचना मिली कि विजय मसीह गाड़ी एक्सयूवी नंबर पीबी224-3838 में वारदात करने की फ़िराक में तेहिंग पुली में घूम रहा हैं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिनों का रिमांड लिया है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment