दोआबा न्यूजलाइन
आरोपियों से 2.5 किलो आईडी / RDX और एक रिमोट कंट्रोल बरामद



जालंधर: पंजाब के जालंधर में एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने एक बड़े आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। मिली जानकारी के अनुसार आज जालंधर काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल गिरोह से जुड़े 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस टीम ने 2.5 किलो आईडी / RDX और एक रिमोट कंट्रोल को बरामद किया है।



वहीं टीम द्वारा पकड़े गए आतंकियों की पहचान गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी देते हुए DGP पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, जिससे पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसे BKI के सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर ब्रिटेन स्थित हैंडलर निशान जौरियन और आदेश जमाराय द्वारा संचालित किया जा रहा था। आरोपियों के कब्जे से 2.5 किलोग्राम IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस)/RDX और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया है।
वहीं प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि IED का उद्देश्य एक लक्षित आतंकी हमला करना था। यूएपीए और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत थाना SSOC, अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि वह पाकिस्तान की ISI द्वारा प्रायोजित ट्रांसलेशनल आतंक और संगठित अपराध नेटवर्क को खत्म करने के अपने मिशन पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सूबे में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



