Tuesday, October 7, 2025
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशे विरुद्ध बड़ी सफलता, 2 कुख्यात नशा तस्करों सहित 150 ग्राम गांजा बरामद

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशे विरुद्ध बड़ी सफलता, 2 कुख्यात नशा तस्करों सहित 150 ग्राम गांजा बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब में नशा तस्करी और उसके गठजोड़ को तोड़ने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों के तहत दो कुख्यात नशा तस्करों को 150 ग्राम गांजा और 15 लोगों को नशा करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि नशा तस्करों और आपूर्तिकर्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए जालंधर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत एडीसीपी-1 आकर्षि जैन, एसीपी सेंट्रल अमनदीप सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ढोला राम पुत्र रत्ती राम निवासी मकान नंबर 1172 भीम नगर काजी मंडी जालंधर और सीमा पत्नी सुनील निवासी तंदूर वाली गली भीम नगर काजी मंडी जालंधर के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी ढोला राम के कब्जे से 100 ग्राम और सीमा के कब्जे से 50 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना रामा मंडी, जालंधर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मुकदमा संख्या 288 दिनांक 06.10.2025 दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 मामले दर्ज हैं।

उन्होंने आगे बताया कि एक अन्य अभियान के दौरान, थाना रामामंडी जालंधर की पुलिस पार्टी बदमाशों की तलाश में प्रताप पैलेस लद्देवाली चौक के पास मौजूद थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि पीबी08 रेस्टोरेंट लद्देवाली में कुछ युवक नशा कर रहे हैं और उनके पास घातक हथियार भी हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 15 व्यक्तियों को नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 3 पन्निया लिब्रिया, 2 लाइटर, 3 दातर और 2 खंजर बरामद किए। आरोपियों के विरुद्ध थाना रामामंडी में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के अंतर्गत मुकदमा संख्या 289 दिनांक 07.10.2025 दर्ज किया गया।

You may also like

Leave a Comment