दोआबा न्यूजलाइन
कुख्यात नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस और निगम अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई



जालंधर: पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान ‘ड्रग्स के खिलाफ युद्ध’ के तहत आज नगर निगम ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से आबादपुरा इलाके में कुख्यात नशा तस्करों के एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि दो नशा तस्कर महिलाओं मंजीत कौर उर्फ भंबो पत्नी राकेश कुमार और मोहिंदरजीत कौर उर्फ लम्बो पत्नी हंस राज निवासी मकान संख्या ES 628 आबादपुरा जालंधर की अवैध संपत्ति को आज ध्वस्त कर दिया है।




पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों महिलाएं कुख्यात नशा तस्कर हैं, जिनमें से मंजीत कौर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत 3 और मोहिंदरजीत कौर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत 1 मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई ड्रग माफिया को स्पष्ट संदेश देती है कि नशे से जुड़ी किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी सरकार द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर साझा करें। सूचना देने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।



