दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस शहर में नशे से जुड़ी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 1 किलो चूरापोस्त और 117 ग्राम हेरोइन बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि नशे को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से जालंधर पुलिस थानों की टीमें बनाकर लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1 किलो चूरापोस्त और 117 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सी.पी. जालंधर ने बताया कि उपरोक्त कार्रवाई के दौरान सदर थाने की पुलिस टीम ने 1 किलो चूरापोस्त के साथ 1 आरोपी को और बस्ती बावा खेल थाने की पुलिस टीम ने 7 ग्राम हेरोइन के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार, क्राइम ब्रांच जालंधर की पुलिस टीम ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला नशा तस्कर को और स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने 10 ग्राम हेरोइन के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई शहर में नशा माफिया के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस बीच 6 नशा पीड़ितों को पुनर्वास और उपचार के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
वहीं सीपी ने कहा कि “पुलिस लगातार अवैध नशा कारोबार में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए काम कर रही है और इसमें शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”