Sunday, November 24, 2024
Home जालंधर Jalandhar: प्लेसमेंट कैंप में 41 उम्मीदवार रोज़गार के लिए हुए शार्टलिस्ट

Jalandhar: प्लेसमेंट कैंप में 41 उम्मीदवार रोज़गार के लिए हुए शार्टलिस्ट

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

दोआबा न्यूज़लाईन जालंधर: ज़िला जालंधर रोज़गार और कारोबार ब्यूरो ने आज अपने दफ़्तर में लगाए प्लेसमेंट कैंप में 41 उम्मीदवार रोज़गार के लिए शार्टलिस्ट किए। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी मुकेश सारंगल ने बताया कि ज़िला प्रशासन के नेतृत्व में लगाए इस कैंप में सेवा केंद्र, इनोव सोर्स, पुखराज हेल्थ केयर और एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने शिरकत की, जहां 58 उम्मीदवारों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि कंपनियों ने कैंप में इंटरव्यू के दौरान 41 उम्मीदवारों को नौकरियों के लिए शार्टलिस्ट किया। युवाओं को रोज़गार के ओर ज्यादा अवसरों के लिए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा समय-समय पर लगाए जाते कैंपों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की।सारंगल ने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए स्थानीय ज़िला प्रशासकीय काम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल स्थित ब्यूरो के दफ़्तर में पहुँच की जा सकती है या दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment