दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/मौसम विभाग)
पंजाब में दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने जा रहा है, जिसका असर आज यानी की शनिवार को देखने मिलेगा। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार तक बारिश होने की संभावनाएं जताई हैं। पंजाब में ओरेंज अलर्ट जारी किया कर दिया है।
मौसम में बदलाव के कारण बारिश होने की संभावना बनी हुई है। जिसमें पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली व पटियाला में ओरेंज और अन्य पूरे पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके अनुसार पंजाब के अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
बताते चलें कि पहले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद जिले में बारिश ना के बराबर हुई थी। लेकिन आज से सोमवार तक अच्छी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। ऐसे में पंजाब के शहरों के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। दिन के न्यूनतम तापमान में जहां 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट होगी, वहीं अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक तापमान गिरेगा।