दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: पंजाब के जालंधर में आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं सामने आते ही रहती हैं। ताजा मामला जालंधर के पंचशील एवेन्यू, प्रीत नगर से सामने आया है। जहां एक बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात के समय परिवार हिमाचल घूमने गया हुआ था। वारदात के समय चोर घर का मुख्य गेट तोड़कर अंदर घुसे और लाखों के सोने-चांदी के गहने, नकदी और कीमती सामान चोरी कर वहां से फरार हो गए।





मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब परिवार वापिस लौटा और घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया। जब परिवार अंदर घुसा तो देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। जानकारी देते हुए मकान मालिक जतिन गुलाटी ने बताया कि चोर घर के अलमारियों में रखे करीब 7 तोले सोने के गहने और 90 हज़ार रुपए नकद सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
वहीं सूचना पाकर थाना कैंट पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई गुरदयाल हीरा थाना टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।



