Home क्राईम जालंधर में बेखौफ लुटेरे, 12 लुटेरों ने बब्बर ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़ उड़ाए लाखों के गहने

जालंधर में बेखौफ लुटेरे, 12 लुटेरों ने बब्बर ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़ उड़ाए लाखों के गहने

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके के हालात दिन- प्रतिदिन बद से बदतर होते जा आ रहे हैं, यहां रोजाना लूट, हत्या और मारपीट जैसे अन्य आपराधिक मामले रोज देखने को मिल रहे हैं। ताजा मामला जालंधर के बाबू लाभ सिंह नगर से सामने आया है जहां सोमवार की अल सुबह 2 बजे के करीब 12 लुटेरों ने बब्बर ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़ा और दुकान में रखे 80 लाख के सोने- चांदी के गहने लेकर वहां से फरार हो गए। ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जहां नकाबपोश 12 के करीब लुटेरे इस बड़ी वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार अल सुबह चोरों की एक गैंग के करीब 12 सदस्य बब्बर ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गए और वहां तिजोरी और काउंटर में रखे कीमती सोने-चांदी के गहनों को पर अपना हाथ साफ कर गए। घटना की सूचना पाकर सुबह दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो वहां का मंजर देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

वहीं बब्बर ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस ने सभी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों और उनके आने-जाने के रास्तों का पता लगाने में जुट गई है। घटना को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों को दुकान के अंदर की पूरी जानकारी थी।

 


 

 

 

You may also like

Leave a Comment