Saturday, November 23, 2024
Home क्राईम अगर आप भी TV ज्यादा देखने और मोबाइल यूज़ करने से बच्चों को टोकते हैं तो हो जाएं सावधान

अगर आप भी TV ज्यादा देखने और मोबाइल यूज़ करने से बच्चों को टोकते हैं तो हो जाएं सावधान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

इंदौर: अगर आप भी अपने बच्चों को ज्यादा टीवी देखने और मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल करने पर उन्हें रोकते-टोकते हैं तो सावधान हो जाएं। इंदौर के चंदन `नगर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक ही परिवार के दो बच्चे 21 साल की बेटी और 8 साल का बेटा माता-पिता के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंच गए। बच्चों का आरोप है कि परिवार में उनके माता-पिता बच्चों को टीवी देखने और लगातार मोबाइल चलाने पर रोकते-टोकते थे। जिसे लेकर उनकी माता-पिता से अक्सर बहस होती थी।

वहीं पुलिस ने भी बच्चों की कहानी को सही मान लिया और बच्चों की शिकायत पर उनके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। यही नहीं पुलिस ने इस मामले में माता-पिता के खिलाफ ऐसी धाराएं लगाई गई हैं जिनमें परिजनों को एक से सात साल तक की सजा का प्रावधान है । पुलिस ने इस मामले में जांच पूरी कर माता पिता के खिलाफ चालान भी पेश कर दिया। बहरहाल हाईकोर्ट ने इसके ट्रायल पर अंतरिम रोक लगा दी है।

वहीं चालान के बाद जब केस ट्रायल में पहुंचा तो माता- पिता ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दे दी। अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि “हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में उल्लेख किया गया कि 25 अक्टूबर 2021 को बच्चे थाने पहुंचे और पुलिस अफसरों को माता-पिता के द्वारा मोबाइल देखने, टीवी चलाने पर रोज-रोज डांटने की बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने बच्चों की शिकायत के आधार पर पेरेंट्स के खिलाफ धारा 342, 294, 323, 506 व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। फिलहाल दोनों बच्चे अपनी बुआ के घर पर रह रहे हैं।

वहीं इस मामले में FIR दर्ज होने को लेकर पेरेंट्स का कहना है कि उन्होंने कोर्ट में बार-बार कहा कि बच्चों की मोबाइल, टीवी की लत से कई पेरेंट्स परेशान हैं। उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि बच्चों को पहले कई बार प्यार से समझाया भी गया था। बच्चों को इस बात पर रोकना टोकना और डांटना सामान्य बात है। हर घर में यह सब होता है। इसके बावजूद पुलिस ने हमारा पक्ष ही नहीं सुना और एक तरफा कार्रवाई कर दी।

You may also like

Leave a Comment