Sunday, January 19, 2025
Home धर्म मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित, सब्बल से उखाड़ा शिवलिंग, हिंदू संगठनों में रोष

मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित, सब्बल से उखाड़ा शिवलिंग, हिंदू संगठनों में रोष

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (लुधियाना/क्राइम/धर्म)

पंजाब के लुधियाना के मंदिर में कुछ मनचले बदमाशों ने मूर्तियां खंडित कर तोड़फोड़ की है। गांव साहनेवाल के नजदीक दिल्ली नेशनल हाईवे पर बने मंदिर में सोमवार देर रात जमकर तोड़फोड़ हुई। मिली जानकारी अनुसार सुबह जब पुजारी ने मंदिर खोला तो शीशे टूटे हुए मिले, शिव परिवार को तेजधार हथियारों से खंडित किया गया था। जिनमें कुल 14 मूर्तियां को तोड़ा गया है। पुलिस इस मामले में हाईवे पर फैक्ट्रियों आदि में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करवा रही है।

इस दौरान घटना स्थल पर शिव सेना सहित अन्य हिंदू नेता पहुंचे। संघठनो ने पुलिस प्रशासन की ढीली कार्रवाई के खिलाफ रोष जाहिर किया।

जानकारी देते हुए पंडित भरत किशोर पांडे ने कहा कि आज सुबह 6 बजे वह मंदिर में पहुंचे। उस समय गेट का ताला टूटा हुआ था। शिव मंदिर को खंडित किया हुआ था। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, इस कारण अभी हमालवरों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

घटना स्थल पर ACP गुरइकबाल सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक करवा रहे हैं। आरोपियों को जल्द पकड़ा किया जायेगा।

You may also like

Leave a Comment