Saturday, August 23, 2025
Home राजनीति शिमला में कांग्रेस कार्यालय में हंगामा, आमने-सामने आए CM सुक्खू-विक्रमादित्य समर्थक

शिमला में कांग्रेस कार्यालय में हंगामा, आमने-सामने आए CM सुक्खू-विक्रमादित्य समर्थक

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

शिमला: हिमाचल के शिमला में स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आज भारी हंगामा देखने को मिला। जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के “वोट चोर कुर्सी छोड़” अभियान की शुरुआत के दौरान राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा खूब हंगामा किया गया। दरअसल आज प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत कांग्रेस मुख्यालय शिमला से हुई, जहाँ जबरदस्त हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कांग्रेस कार्यालय में अभियान की शुरुआत के दौरान सीएम सुक्खू और मंत्री विक्रमादित्य सिंह गुट के समर्थकों ने आमने-सामने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। हालांकि मंच पर बैठे मुख्यमंत्री सुक्खू, सह प्रभारी चेतन चौहान और दूसरे सीनियर नेता बार-बार कार्यकर्ताओं को चुप रहने के लिए कह रहे थे। मगर, कार्यकर्ता नहीं माने, उल्टा और जोर से नारेबाजी करने लगे।

इस दौरान हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल के सामने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व विक्रमादित्य सिंह समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में जमकर नारेबाजी की, जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण बन गया। बंद कमरे में हुई इस राज्यस्तरीय रैली में अभियान से ज्यादा गुटबाजी हावी रही। हालांकि मंच पर बैठे प्रदेश मामलों के सह-प्रभारी चेतन चौहान, सोनिया गांधी-राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे तो पीछे सीएम समर्थक सुक्खू के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे।

वहीं विक्रमादित्य सिंह समर्थक भी नारेबाजी करते रहे और उन्होंने खूब जोरों शोरों से शक्ति प्रदर्शन किया। प्रदेश में कांग्रेस का संगठन नौ महीने से भंग है ऐसे में कार्यकर्ताओं में रोष भी है जो शिमला में आयोजित वोट चोर कुर्सी छोड़ रैली में भी आज देखने को मिला।

You may also like

Leave a Comment