Thursday, September 18, 2025
Home एजुकेशन मानव सहयोग स्कूल के छात्र ऋतिक ने “नीट परीक्षा” उत्तीर्ण कर रोशन किया विद्यालय का नाम

मानव सहयोग स्कूल के छात्र ऋतिक ने “नीट परीक्षा” उत्तीर्ण कर रोशन किया विद्यालय का नाम

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर स्थित मानव सहयोग स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र ऋतिक कारा ने “नीट 2025” परीक्षा उत्तीर्ण कर पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एम०बी०बी०एस० में प्रवेश प्राप्त किया है। उन्होंने न केवल अपने माता-पिता और स्कूल को गौरवान्वित किया है, बल्कि युवा छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बने हैं।

बता दें कि ऋतिक ने सत्र 2022-23 के दौरान स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उनकी इस अनूठी उपलब्धि पर स्कूल के अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा जी, स्कूल प्रबंधन समिति और माननीय प्रधानाचार्या सपना कुमार ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली छात्र स्कूल का गौरव हैं और दूसरों के लिए आदर्श साबित होते हैं।

वहीं अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ऋतिक ने कहा कि वह भविष्य में भी अपने विद्यालय से जुड़े रहेंगे और समस्त विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के सदैव ऋणी रहेंगे, जिनकी प्रेरणा से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। मानव सहयोग विद्यालय का पूरा परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

You may also like

Leave a Comment