Saturday, January 18, 2025
Home पंजाबअमृतसर नशे का खौफनाक अंजाम, मां और भाभी-भतीजे को उतारा मौत के घाट

नशे का खौफनाक अंजाम, मां और भाभी-भतीजे को उतारा मौत के घाट

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (अमृतसर/क्राईम)

अमृतसर : पंजाब में बढ़ रहे नशे ने कई परिवार तबाह किये है। कई जिंदगियों को ख़त्म कर दिया है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली खबर कंदोवालिया कस्बा अजनाला से सामने आ रही है। नशेड़ी युवक ने मां, भाभी और ढाई साल के भतीजे का मर्डर कर दिया। इसके बाद खून से सनी लाशों को घर में छोड़ सीधा पुलिस स्टेशन पहुंच गया और सरेंडर कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है। हेरोइन (चिट्‌टा) के नशा करता है। परिवार नशा करने से रोकता था, इसके चलते युवक ने सारा परिवार खत्म कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आरोपी की पहचान 35 साल के अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। जबकि मृतकों की पहचान मां मनबीर कौर, भाभी अवनीत कौर और भतीजे समर्थ के रूप में हुई है।

रात के समय आरोपी ने मां, भाभी और भतीजे को दातर से काटा। मां बाहर लॉबी में सो रही थी, जबकि अवनीत कौर और समर्थ कमरे में सो रहा था। जिस तरह से कत्ल किया गया है उससे साफ है कि उसने सो रही मां पर वार किया। आवाज सुन भाभी अवनीत बाहर आने लगी तो उसने उस पर भी हमला किया।

You may also like

Leave a Comment