Saturday, January 18, 2025
Home एजुकेशन HMV ने चंडीगढ़ में आयोजित IIC की रीजनल मीट में लिया भाग

HMV ने चंडीगढ़ में आयोजित IIC की रीजनल मीट में लिया भाग

by Doaba News Line

जालंधर: जालंधर के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन कॉउंसिल (आईआईसी) की एक दिवसीय रीजनल मीट का आयोजन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में एचएमवी आईआईसी के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक इस मीट में भाग लिया। इन सदस्यों में डॉ. जतिंदर, डॉ. शेलेन्द्र, डा. मीनाक्षी, डॉ. जसप्रीत शामिल थे। मीट का शुभारंभ रजिस्ट्रेशन व इनोवेशन स्टार्ट अप के कैंपेन से हुआ। इसके बाद ओपन हाउस इवेंट करवाए गए जैसे युक्ति इनोवेशन का प्रदर्शन, आईआईसी पोस्टरों का प्रर्दशन, कर्तव्यबोध प्लेटफार्म तथा उद्यमी बाजार आदि।

डॉ. जतिंदर कुमार ने कर्त्तव्यबोध प्लेटफार्म के अन्तर्गत स्टार्ट अप इनोवेशन का प्रदर्शन किया। उन्होंने पेपर रीसाइक्लिंग की प्रक्रिय व इससे तैयार होने वाले समान पर इंटरएक्टिव सैशन में भाग लिया। मीट में उपस्थित युवा इनोवेटर्स ने इसकी बहुत प्रशंसा की। उद्यमी बाजार प्लेटफार्म के अन्तर्गत एचएमवी ने क्रिएटिव डेन के नाम से वस्तुओं का प्रदर्शन किया। यह सभी वस्तुएं छात्राओं द्वारा तैयार की गई थी। तीन वर्गों में सैशन आयोजित किए गए। पहला ट्रैक इनोवेशन राउंड टेबल डिस्कशन था।

दूसरा ट्रैक नॉलेज शेयरिंग सैशन था तथा तीसरा ट्रैक युक्ति इनोवेशन चैलेंज के अन्तर्गत ओरिएनटेशन सैशन था। तीसरे ट्रैक में डॉ. जतिंदर कुमार ने बायो एंजाइम पर स्टार्ट अप को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न यूनिवर्सिटियों, टैक्निकल इंस्टीट्यूशन्स आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन ने आईआईसी एचएमवी इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया व सदस्यों डॉ. राखी, डॉ. मीनाक्षी, सुश्री हरप्रीत, श्रीमती नवनीता, श्रीमती लवलीन, श्री आशीष, डॉ. जसप्रीत, डॉ. सिम्मी, सुश्री सोनिया महेंद्रू व श्री विधु वोहरा को बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment