Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर में सिर कटी गाय मिलने से गुस्साए हिंदू संगठन, जानें पूरा मामला

जालंधर में सिर कटी गाय मिलने से गुस्साए हिंदू संगठन, जानें पूरा मामला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर में लगातार गाय के अवशेश मिल रहे है। इसके कारण हिंदू संगठनों में रोष पाया जा रहा है। जालंधर में कपूरथला रोड, जालंधर कुंज के पास देर रात गाय के अवशेष मिलें है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सारा मामला शांत करवाया। हिंदू नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि कुछ शरारती तत्व गो वंश का काट कर उक्त एरिया में फेंकते हैं। ये सिर्फ हिंदूओं की भावनाओं को आहत करने की कोशिश है। रामनवमी के अवसर पर ऐसे गलत काम करना शहर का माहौल खराब करने की साजिश है।

मिली जानकारी अनुसार देर रात हिंदू नेताओं को सूचना मिली थी कि कपूरथला हाईवे पर कुछ शरारती तत्वों ने गो वंश का गला काट कर रोड पर फेंक दिया है। अभी एक गौ वंश मिला ही था कि थोड़ी दूरी पर अन्य साथियों को दूसरी गौ माता का सिर कटा हुआ मिल गया।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चौकी मंड की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने हिंदू नेता अभी के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि हाईवे है तो ये हादसा हो सकता है।

You may also like

Leave a Comment