Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर जालंधर वेस्ट के रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क की गई हृदय सर्जरी

जालंधर वेस्ट के रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क की गई हृदय सर्जरी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: शहर के रोटरी क्लब के मेंबर और डॉ एस.पी.एस. ग्रोवर पीडीजी-आरआई डिस्ट्रिक्ट 3070/ से मदद की आस में गांव दसूहा के राकेश कुमार नाम के एक लड़के के माता-पिता ने संपर्क किया। मरीज के माता पिता जन्मजात हृदय रोग (हृदय में छेद) के इलाज के लिए रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट के सदस्य और इस समस्या (जन्म से मौजूद) के ऑपरेशन के लिए धर्मार्थ आधार पर अनुरोध लेकर आए। चूँकि वे इस मामले में आने वाले भारी खर्च को वहन करने की स्थिति में नहीं हैं।

जिसके बाद रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट के सदस्यों ने एक बैठक की और अनुकंपा के आधार पर इस मामले को उठाने का फैसला किया और आरटीएन एपी सिंह रोटरी क्लब ऑफ चंडीगढ़ से संपर्क किया। रोटरी इंटरनेशनल के पास गिफ्ट ऑफ लाइफ का एक कार्यक्रम है जहां जन्मजात हृदय रोग जैसे वी.एस.डी., एएसडी, पीडीए वाले बच्चों को ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के तहत लिया जा सकता है और इस बच्चे को इस योजना के तहत लिया गया था। लड़के को फोर्टिस अस्पताल, मोहाली भेजा गया और उसका वेंट्रिकुलर सेप्टल दोष का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

You may also like

Leave a Comment