दोआबा न्यूज़लाइन
हरियाणा: भारत के राज्य हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में राज भवन का नाम बदलकर अब लोक भवन रख दिया गया है। इस नए नाम के रखे जाने के बाद अब लोग राज भवन को लोक भवन के नाम से जानेंगे। इस बात की जानकारी राज्यपाल असीम घोष ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। यह अधिसूचना 1 दिसंबर से लागू हो गई है।





बताया जा रहा है कि हरियाणा राजभवन का नाम बदलने वाला देश का 10वां राज्य बन गया है। इससे पहले राजस्थान समेत 9 राज्यों के राज भवनों के नाम बदलकर लोक भवन किए जा चुके हैं।
Governor द्वारा जारी नोटिफिकेशन




