Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर भव्य शोभा यात्रा शुरू, सांसद, विधायक और DC हुए शामिल

श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर भव्य शोभा यात्रा शुरू, सांसद, विधायक और DC हुए शामिल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म)

जालंधर : श्री गुरु रविदास महाराज जी के 647वें प्रकाश उत्सव पर आज शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सांसद सुशील कुमार रिंकू, विधायक शीतल अंगुराल और डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल शामिल हुए।

इस दौरान MP ने श्रद्धालुओं को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने संसार को लोक भलाई का मार्ग दिखाया है। उन्होंने कहा कि गुरु जी की बाणी आज भी हमारा मार्ग प्रकाशित करती हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर हमें समाज की भलाई के लिए प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर देश व प्रदेश को प्रगति की ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान देना चाहिए।

सांसद ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी के पवित्र शब्द पूरी मानवता के लिए प्रकाश पुंज है और उनकी शिक्षाओं से मार्गदर्शन लेकर पंजाब सरकार समानता वाला समाज बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

इस दौरान विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाएं आज के समय में भी पूरी तरह सार्थक है। उन्होंने सभी को गुरु जी द्वारा दी गई आपसी प्रेम, करुणा और समानता की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का न्योता दिया।

वहीं डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी का जीवन और दर्शन हमें समानता के साथ एक आदर्श समाज बनाने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र आयोजनों को लोगों को जाति, रंग, नस्ल, धर्म के भेदभाव बिना मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन ने शोभा यात्रा में लोगों के लिए सुरक्षा, परिवहन, पीने के पानी के प्रबंध किए है ताकि लोग शोभा यात्रा में भाग ले सकें।

इस मौके पर पंजाब कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाडा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, डीसीपी अंकुर गुप्ता भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment