Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर केंद्र सरकार की पहल: सस्ते आटा-चावल के बाद अब कम दामों पर मिलेंगे अगरबत्ती-टूथब्रश

केंद्र सरकार की पहल: सस्ते आटा-चावल के बाद अब कम दामों पर मिलेंगे अगरबत्ती-टूथब्रश

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)

जालंधर : सरकार ने आटा, दाल और चावल के बाद अब अगरबत्ती-टूथब्रश बेचने की योजना बनाई है। इससे जनता को बहुत लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में, सरकार के इस कदम से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट / Amazon and Flipkart जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को मजबूत प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा। सरकार की इस पहल के चलते आने वाले दिनों में यह घर में पहुचेगे।

इतना ही नहीं सरकार राशन की दुकानों को ऑनलाइन बाज़ार से जोड़ने का पायलट प्रोजेक्ट चला रही है। इसका मतलब है कि अब आप राशन की दुकान से टूथब्रश, अगरबत्ती जैसी चीज़ें और कुछ ज़रूरी सामान ऑनलाइन भी खरीद कर सकेंगे। ये काम सरकार के अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ओएनडीसी के ज़रिए होगा।

जालंधरवासियों के लिए खुशखबरी, सस्ती दाल और आटे के बाद अब मिलने शुरू हुए सस्ते चावल

केंद्र सरकार द्वारा शरू की गई मुहीम सरकार से रसोई तक के चलते सस्ते दाम में बिक रही चना दाल और आटे के बाद अब सस्ते चावल बिकने शुरू हो गए हैं। यह चावल मकसूदा सब्जी मंडी स्थित फ्रूट मंडी दुकान नंबर 78 से लांच कर दिए गए हैं। यह चावल मंडी में 29 रुपए किलो के हिसाब से मिलेंगे। एन.सी.सी.एफ., नेफेड और केंद्रीय भंडार के अधिकारियों ने इस स्कीम को हरी झंडी देकर लोगों तक चावल पहुंचाने वाली मोबाइल वैन्स को रवाना किया

इस मौके पर विशेष तौर पर एन.सी.सी.एफ. के स्टेट हैड दीपक कुमार, नेफेड से राकेश पाहवा और केंद्रीय भंडार से गुलशन कुमार मौजूद हुए। स्टेट हैड दीपक ने बताया कि चावल से पहले इस स्कीम के तहत लोगों को 60 रुपए प्रति किलो चना दाल और 26 जनवरी से 27.50 रुपए प्रति किलो आटा सप्लाई करना शुरू किया गया है। अब इस पहल के तहत 29 रुपए प्रति किलो चावल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है।

जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि फ्रूट मंडी के अलावा यह सारा सामान शहर के विभिन्न इलाकों रामामंडी, काशी नगर, बस्ती गुजां, शिव नगर सोढल रोड पर बने सेल प्वाइंट से मिल सकेगा। वहीं 48 जगहों पर मोबाइल वैन के जरीए दाल, आटा और चावल लोगों के घरों तक पहुंचाए जाएंगे। जिन स्थानों पर मोबाइल वैन जाएगी उनमें फोकल प्वाइंट, लम्मा पिंड, चौक किशनपुरा, भगत सिंह कालोनी, बशीरपुरा, गुरु नानक पुरा, मिठ्ठापुर, क्यूरो माल, अलीपुर, रेलवे स्टेशन, मोहल्ला गोबिंदगढ़, प्रताप बाग, काजी मंडी, प्रीत नगर, गांधी कैंप, राम नगर, बी.एस.एफ. कालोनी, कबीर नगर, गोपाल नगर, लाडोवाली रोड, दीप नगर, दशहरा ग्राउंड, संसारपुर, नागरा, बाबू लाभ सिंह नगर, राज नगर, गदईपुर, पी.पी.आर. मॉल इलाका, सुदामा विहार, गुरु रविदास चौक, नकोदर रोड, बस स्टैंड, अवतार नगर, खांबड़ा, लांबड़ा, सोढल रोड, प्रीत नगर, अमन नगर, दोआबा चौक, रेरू पिंड, सलेमपुर, बस्ती शेख, मॉडल हाऊस, दिलबाग नगर, मिट्ठू बस्ती, जे.पी. नगर और वरियाणा शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment