Saturday, November 23, 2024
Home जालंधर सेवा केंद्रों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

सेवा केंद्रों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

by Doaba News Line

मास्टरमाइंड सहित 3 गिरफ्तार

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर /क्राईम)

जालंधर : सेवा केंद्रों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जालंधर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने रात के समय 18 सेवा केंद्रों में चोरी करने वाले मास्टरमाइंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 16 दिसंबर 2023 को लद्देवाली और ढिलवां स्थित सेवा केंद्रों में दो चोरियां हुई थीं। चोरों ने इन सर्विस सेंटरों से कंप्यूटर मॉनिटर, प्रिंटर, एनवीआर मशीनें, बैटरी और अन्य समेत कई मूल्यवान चीजें चुरा कर फरार हो गए थे। पुलिस ने 16 दिसंबर 2023 को आईपीसी की धारा 457/380 के तहत रामा मंडी पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दो एफआईआर नंबर 343 और 344 दर्ज की थीं।

इस मामले की तकनीकी और वैज्ञानिक विशेषज्ञता के माध्यम से जांच की थी उन्होंने बताया कि सूत्रों के आधार पर पता चला है कि चोरी की वारदात को जालंधर के मोती नगर निवासी अमित मरवाहा पुत्र महिंदरपाल मरवाहा ने अंजाम दिया है। स्वपन शर्मा ने बताया कि मरवाहा चोरी का यह सामान ईश्वर दत्त पुत्र रमेश लाल निवासी मकान नंबर बी-1/339 आनंद नगर जालंधर, जो शहर में दुकान चलाता है, को बेचता था। जांच के बाद यह भी सामने आया है कि इंद्रेश मक्कड़ उर्फ ​​सोनू पुत्र राम कृष्ण मक्कड़ निवासी ए-65 सिल्वर रेजीडेंसी अपार्टमेंट, वडाला चौक, जालंधर ने इन दोनों की मदद की थी।

उन्होंने कहा कि तीनों अपराधियों को कमिश्नरेट पुलिस ने पकड़ लिया है और जांच के दौरान पता चला कि इन तीनों ने जिले के 18 सेवा केंद्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। बताते चले की पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 प्रिंटर, चार एलईडी, तीन कलर प्रिंटर, एक स्कैनर, 19 डेस्कटॉप, तीन कीबोर्ड, एक पंप, एक टूल किट और अन्य सामान बरामद किया है।

जानें कौन-कौन से सेवा केंद्र में हुई थी चोरी
स्वपन शर्मा ने बताया कि इन चोरियों में गुरु अमरदास कॉलोनी (22 नवंबर 2023) स्थित सेवा केंद्र, अलावलपुर (30 नवंबर 2023), करतारपुर (8 दिसंबर 2023), ढिलवां और लद्देवाली (16 दिसंबर 2023), जमशेर खास, जंडियाला और नूरमहल (19 दिसंबर, 2023), बड़ा पिंड गोराया (21 दिसंबर, 2023), शाहकोट, नकोदर और खुर्रमपुर (18 दिसंबर, 2023), भोगपुर (17 दिसंबर, 2023), परमिंदर अस्पताल के सामने (दिसंबर 2023), आदमपुर (दिसंबर) 30, 2023), वरियाणा (1 जनवरी, 2024), जंडू सिंघा और खुरला किंगरा शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment