Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम लॉरेंस व गौरव पटियाल गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

लॉरेंस व गौरव पटियाल गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब पुलिस द्वारा चलाई गई गैंगस्टरों के खिलाफ मुहीम को लेकर आये दिन कोई ना कोई गैंगस्टर पुलिस के हथे चढ़ रहा है। इसी कड़ी में मोगा पुलिस ने गैंगस्टर लक्की पटियाल और लॉरेंस गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 अवैध हथियार बरामद हुए हैं। आरोपी मोगा में एक व्यवसायी से जबरन वसूली की योजना बना रहे थे। इस खबर की जानकारी DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर शेयर की है।

डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि पकड़े गए आरोपी दो अलग-अलग गैंग से जुड़े हुए हैं। इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। पकड़े गए आरोपियों में से एक सीधे लक्की पटियाला के संपर्क में था। जबकि दूसरे आरोपी लारेंस बिश्नोई गैंग के मनप्रीत उर्फ मनी से जुड़े हुए थे। यह दोनों गैंग एक दूसरे के विरोधी है। पुलिस अब उनके बारे में सारी पड़ताल करने में जुटी हुई है। इसके अलावा आरोपी हथियार कहां से लेकर आए थे। इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment